गुड मॉर्निंग (Good Morning) Lyrics | Vishal Dadlani, Shannon Donald, Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga
Movie/Album: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyricst: गुरप्रीत सैनी
Performed By: विशाल ददलानी, शेनॉन डोनाल्ड
फर्राटे वाला फैन, खर्राटे मारे मैन
उठ जा रे उठ जा प्यारे, चादर में क्यूँ पैर पसारे
फर्राटे वाला फैन...
सूरज आ धमका है, सपना इक चमका है
घूमी घड़ी की सुई, फेंक निकालो कान से रुई
करना क्या है ये किसको पता है
और जिसको पता है, वो करता कहाँ है
तो हौले हौले सबको जगाओ
उठाओ और कहो
(गुड मॉर्निंग)
मरम्मत की ज़रूरत है
(गुड मॉर्निंग)
अरे निकला ये महूरत है
(गुड मॉर्निंग)
सपने सारे वो सच में बदलने चलो
(गुड मॉर्निंग)
खिड़की दरवाज़े खोलो तो
(गुड मॉर्निंग)
नयी हवा से मिलो तो
(गुड मॉर्निंग)
चाहे दिल जो भी कह जाने कर जाने दो
कर जाने दो, उठो
भूल कर बिता समां पुराना
चल चलें सुना है
मिलने को आया नया ज़माना
चल चलें के सबको है अब ये बताना
करना क्या है, ये जो भी नया है
समझ में जो आए, तो आए मज़ा है
धीरे से कानों में फुसफुसाओ
या चिल्लाओ और कहो
(गुड मॉर्निंग)
लो कर ली हमने जुर्रत है
(गुड मॉर्निंग)
ये सोच खूबसूरत है
(गुड मॉर्निंग)
सपने सारे वो सच में बदलने चलो
गुड मॉर्निंग...
हुआ है सवेरा, जागे मन मेरा
हुआ है सवेरा, जागे मन तेरा मेरा
हुआ है सवेरा, जागे मन मेरा
उठो, जागो
उठो, कम ऑन, उठो
#Old-Hindi-Songs-Lyrics #2019-Hindi-Songs-Lyrics,
#2010s ,
#2019 ,
#Ek-Ladki-Ko-Dekha-Toh-Aisa-Laga ,
#Gurpreet.Saini ,
#Rochak.Kohli ,
#Shannon.Donald ,
#Vishal.Dadlani